अमरावती

वेतन बैंक द्वारा करें; सफाई कर्मचारियों की मांग

सीटू के नेतृत्व में आंदोलन जारी

नांदगांव खंडेश्वर-/दि.21 बैंक द्वारा वेतन दिया जाए, इस मांग के लिए यहां के सफाई कर्मचारियों द्वारा गत पांच दिनों से आंदोलन जारी है. सीटू के नेतृत्व में यह आंदोलन छेड़ा गया है.
जुलाई-अगस्त इन दो महीने का बकाया वेतन बैंक द्वारा मिले, इस मुख्य मांग के लिए विगत पांच दिनों से आंदोलन शुरु है. बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. 2011 के कामगार कानून में ऑनलाइन पेमेंट करना, ऐसा नियोजन है, बावजूद इसके नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को ऑफलाइन पगार देने का प्रकार गत तीन वर्षों से शुरु है. ऑफलाइन वेतन देना, यह कानूनन अपराध है. 30 मार्च 2020 से वेतन का परतावा दे, वेतन की समस्या जब तक हल नहीं होती, तब तक ठेकेदारों की सुरक्षा आरक्षित रखी जाये, घनकचरा व्यवस्थापन का ठेका किसी को भी दिया गया, तब भी सफाई कर्मचारी के रुप में इनका ही चयन किया जाये, यूएनआय कार्ड सहित पासवर्ड दिया जाये, गणवेश व अत्यावश्यक साधनों की आपूर्ति की जाये, आदि मांगों की ओर से इस आंदोलन के माध्यम से ध्यानाकर्षित किया जा रहा है.
आंदोलन में दिनेश अंबाडकर, जयेन्द्र सुने, दीपक पिंगले, प्रणाल सोनवणे, लक्ष्मण झिमटे, संजय ढोके, अरुणा फुरसुंगे, शशिकला घोडाम, कविता मसराम, इंदिरा उईके, अशोक बनकर, पुंडलिक पुंड, सुषमा रावेकर, नारायण सोनवणे, विट्ठल झिमटे आदि का सहभाग है.

Back to top button