अमरावती

मेलघाट के मग्रारोहयो के 50 हजार मजदूरों को वेतन अदा करे

12.64 करोड रुपए का चेक प्रदान किया जाए

विधायक राजकुमार पटेल की उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग
धारणी-/ दि. 4 मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 50 हजार मजदूरों का वेतन बकाया हैं. उनके हिस्से के 12 करोड 64 लाख रूपए वेतन की रकम तत्काल अदा की जाए, ऐसी मांग को लेकर मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है.
विधायक राजकुमार पटेल ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम लिखे पत्र में कहा है कि, उनके निर्वाचन क्षेत्र के चिखलदरा व धारणी तहसील में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विभिन्न काम की राज्य की हिस्से की रकम पिछले कई दिनों से प्रलंबित है. जिसके कारण संबंधित मजदूरों को वेतन नहीं मिल पाया. केंद्र हिस्से की 100 दिन की मजदूरी उन्हें मिली हैं, मगर राज्य हिस्से की 265 दिन की मजदूरी नहीं मिल पायी. यह मजदूरी देेने की मांग पिछले कई दिनों से मजदूरों व्दारा की जा रही हैं. मेलघाट के चिखलदरा और धारणी तहसील के 50 हजार मजदूरों को महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 12 करोड 65 लाख रुपए की रकम तत्काल अदा की जाए, ऐसी भी मांग उन्होंने की हैं.
इस तरह रकम मिलना बाकी है
तहसील            वर्ष                रुपए
चिखलदरा      2021-22          7.94 करोड
चिखलदरा      2022-23          4.17 करोड
धारणी          2021-22          34.74 करोड
धारणी          2022-23          20.34 करोड

Back to top button