पिछले तीन माह से रुका वेतन अदा करें
सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कर्मचारियों की मांग
अमरावती/ दि.7– सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को नवंबर, दिसंबर, जनवरी इन तीन माह का वेतन अब तक अदा नहीं किया गया. जिसके कारण कर्मचारियों के सामने आर्थिक समस्या निर्माण हुई है. इसे देखते हुए तत्काल कर्मचारियों का वेतन अदा किया जाए, ऐसी मांग को लेकर स्ाुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कर्मचारियों ने स्वास्थ्य अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों से जुझना पड रहा हेै. लिये कर्ज की किश्त अदा करने में बाधा निर्माण हुई है. उनकों अगर बेवजह ब्याज बढ रहा है. बच्चों के कोचिंग क्लास की फीस जैसी समस्याएं बढ रही है. संंबंधित व्यक्ति उधारी के रुपए मांगने के लिए परेशान कर रहे है. इस अस्पताल के कर्मचारी सीधे मरीजों के संपर्क में होने के कारण कई कर्मचारी बीमार पड रहे है. इन कर्मचारियों का परिवार भी बीमार पड रहा है. कई कर्मचारियों के परिवार में कोरोना संक्रमण है. अन्य बीमारी से भी पीडित है. इलाज के लिए रुपए नहीं है. इस वजह से पिछले तीन माह का वेतन अदा करने के साथ ही हर माह नियमित वेतन दिया जाए, ऐसी मांग करते समय हेमंत बनसोड, निलेश ठाकरे, विजय मोरे, सतिश माहुरे, मनोहर पिउलकर, दशरत बावणे, नेहा लासुरकर, प्रशांत देशपांडे, सचिन पांडे, संजय विश्वास समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.