अमरावती

कपास उत्पादन बढाने पर विशेष ध्यान दें

बीज अधिकृत विक्रेताओं से रसीद के साथ खरीदे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – राज्य में सबसे ज्यादा कपास की उगाई की जाती है. 42 लाख हेक्टर क्षेत्र मे कपास की बुआई होती है. यह देश के अन्य फसलों के क्षेत्र के प्रमाण में 33 फीसदी है. भारत में लिए जाने वाले कुल उत्पादनों में से 22 फीसदी उत्पादन महाराष्ट्र में लिया जाता है. खरीफ 2020-21 में जिले में कपास की 2 लाख 44 हजार हेक्टयर क्षेत्र में बुआई की गई है. वहीं कपास की उत्पादकता 441 किलो ग्राम रुई प्रति हेक्टयर है.
कपास का उत्पादन बढाने की दृष्टि से किसानों ने विशेष जोर देना चाहिए. यह जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी. जिलाधकारी ने कहा कि, कपास के बीज की खरीदी करते समय किसानों ने विशेष ख्याल रखना चाहिए कि बीज पैकेटों में सीलबंद है या फिर मुहरबंद है या नहीं इसकी पडताल करनी चाहिए. अधिकृत बिटी बीजों की बिक्री हो सके इसका विशेष ख्याल भी कृषि विभाग रखे. किसानों ने रासयनिक खाद का उपयोग कम करना चाहिए. गुलाबी बोंड इल्ली के नियोजन को लेकर भी विशेष प्रयास करने की जानकारी भी दी गई.

Related Articles

Back to top button