
अमरावती/दि.5 – इन दिनों मुस्लिम बंधुओं का पवित्र रमजान महिना चल रहा है. रमजान महिना यह मुस्लिम बंधुओं के लिए एक बड़ा त्यौहार होता है. रमजान साल में एक बार आते ही वह इस बार 14 मई को रमजान ईद मनाई जायेगी. ईद के समय नये कपड़े,वस्तुएं खरीदी जाती है. लेकिन प्रशासन की अडियल नीतियों के चलते मार्च व अप्रैल माह का जिप शिक्षको को वेतन नहीं मिला है. शिक्षक समिति ने रमजान ईद के पूर्व शिक्षको का वेतन करने की मांग की है. शिक्षाधिकारी को निवेदन देते समय शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत, संभाजी रेवाले, मनीष ठाकरे, राजेश सावरकर, सरिता काठोले, योगिता जिरापुरे, पुष्पा वानखडे, भावना ठाकरे आदि उपस्थित थे.