अमरावती

किये गए कामों का बिल अदा करे

इलेक्ट्रीकल ठेकेदार एसोसिएशन की मुख्य अभियंता से मांग

अमरावती दि.24 – पिछले 7-8 महिने से किये गए बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है. इससे सभी ठेकेदारों की हालत खराब हो चुकी है. तत्काल बिल अदा करने की मांग को लेकर अमरावती जिला इलेक्ट्रीकल ठेकेदार एसोसिएशन ने महावितरण के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा है कि उन्होंने किये गए काम के चेक अब तक नहीं मिले. जिससे ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है. इसलिए जल्द से जल्द बिल अदा किया जाए, जिससे वे आगे काम कर पायेंगे, अन्यथा आगे काम बंद करेंगे और कास्ट डाटा के कारण काम नहीं हो पाता इसके लिए नये कास्ट डाटा तैयार कर उन्हें नये कास्ट डाटा के अनुसार काम दिया जाए, जो उनके लिए आसान होगा, ऐसी मांग करते समय अमरावती जिला इलेक्ट्रीकल ठेका एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलिंद बहाले, उपाध्यक्ष पंकज खराटे, सचिव अब्दुल रहमान, कोषाध्यक्ष जयंत सगणे समेत अन्य ठेकेदार उपस्थित थे.

Back to top button