अंगनवाडी निर्माणकार्य के बिल तत्काल अदा करें
निधि उपलब्ध कराने पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर से सुशिक्षित बेरोजगार कंत्राटदार संगठना ने लगाई गुहार

अमरावती/दि.7- सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता कंत्राटदार संगठना के पदाधिकारियों ने हाल ही में पूर्व मंत्री विधायक एड. यशोमति ठाकुर व जिप सीईओ अविश्यांत पंडा से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जिला वार्षिक योजना अंतर्गत निर्मित की गई अंगनवाडी इमारत का बिल अदा करने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि जिला परिषद के बांधकाम विभाग व्दारा मार्च 2023 में अंगनवाडी इमारत के निर्माण के लिए निविदा निकाली गई थी. उसके मुताबिक करारनामा किया गया था. यह निर्माणकार्य 5 सितंबर 2023 तक पूर्ण हो गया है. इस निर्माणकार्य का बिल निकालने के लिए बांधकाम विभाग से संपर्क करने पर उन्होंने निधि उपलब्ध न रहने की बात कही है और बताया गया है कि हेड बदलने से निधि उपलब्ध करने के लिए यह प्रस्ताव शासन के पास भेजा गया है. संबंधित अंगनवाडी इमारत का निर्माणकार्य सभी सुशिक्षित बेरोजगार अभियंता करते रहने से बिल न मिलने के कारण सभी परेशान हो गए हैं. प्रतिनिधि मंडल का कहना था कि रोजगार मिलने के लिए काम किया और शासन व्दारा पिछले छह माह से किसी भी तरह की निधि उपलब्ध न किए जाने से वे परेशान हो गए हैं. इस कारण जल्द से जल्द निधि उपलब्ध कर बकाया अदा करने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में हाफीज मोहम्मद जमीर, सैयद अरशद, साजिद खान सरदार खान, रोमन खान, जुनैद खान, नोमन नजीर खान, अनीस खान पठान, शेख सलमान, मुरसलीन चौउस आदि का समावेश था.