
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २३ – जिले साथ ही राज्य के खरीदी बिक्री संघ के तुअर तथा चना खरीदी का कमिशन और हमालों का मेहनताना आगे आठ दिनों के भीतर देने के बारे में किसानों को संरक्षण दें, इसके साथ ही सहाकारी संस्था के माध्यम से ही भविष्य में खरीदी बिक्री को प्राथमिकता देने के निर्देश राज्य विधानसभाध्यक्ष नाना पटोले ने दिये. अमरावती जिले के खरीदी, बिक्री संस्था के प्रलंबित बकाये के बारे में महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) की उपस्थिति में बैठक ली गई. इस दौरान चर्चा में लिये गए फैसले के बारे में विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के दालन में बैठक ली गई. इसमें पटोले ने आठ दिनों के भीतर कमिशन तथा हमालों के मेहनतानें अदा करने के निर्देश दिये. विधान सभा अध्यक्ष के कक्ष में ली गई बैठक में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर के अलावा सहकारमंत्री बालासाहब पाटिल, विधायक बलवंत वानखडके, किसान कांग्रेस के देवानंद पवार, पणन विभाग के अवर सचिव सुनंदा घडयाले, जिला उपनिबंधक संदीप जाधव समेत नाफेड, मार्केqटग फेडरेशन, पणन महासंघ के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. पूर्व विधायक प्रा.वीरेंद्र जगताप ने भी वीडियो कान्फ्रन्स के माध्यम से चर्चा में भाग लिया. विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि न्याय देने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देना जरुरी है. किसानों को अनाज माल की राशि वक्त पर नहीं मिलने से अगले वर्ष का नियोजन गडबडाया जाता है. गोदाम में माल जाने पर चलन रशीद मिलने के पश्चात रुपए देने की प्रक्रिया में विलंब लगाना किसानों का शोषण है. अदायगी की रफ्तार बढाने, हमालों का मेहनताना देने के साथ ही सहकारी संस्थाओं की परेशानियों को भी हल करने के आदेश दिये है.