वरुड़ा से हाईवे तक खस्ता हाल सड़क को दुरुस्त करें
सांसद नवनीत राणा के नाम अजय जैस्वाल को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.5-_____अमरावती महानगरपालिका 15 वां वित्त आयोग योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्य आरंभ किए गए हैं. सांसद नवनीत राणा के हाथों 2 करोड़ 60 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कर विकास कार्यो को जगह-जगह भूमिपूजन कर शुंभारभ किया गया है. इसी निधि से वरुडा से एक्सप्रेस हाईवे मार्ग तक 50 मिटर की सडक का निर्माण करने की मांग बडनेरा के सिंधी समाज की तरफ से की गई हैं.
उल्लेखनीय है कि बडनेरा शहर के समीपस्थ वरूडा गांव से मात्र 50 मीटर की सड़क सुपर हाईवे से जुड़ रही है इस सड़क को अब तक 17 बार दुरुस्त किया गया है. हर दफा घटिया स्तर का मटेरियल व सही तरीके से दबाई प्रेस न करने से, कुछ माह में ही सड़क वापस गड्ढों में तब्दील हो जाती है. इस सड़क से 24 घंटे जड़ वाहनों की आवाजाही लगी रहती हैं. इसमें स्कूल वैन, रेती तथा गिट्टी मुरूम के टिप्पर सहित अन्य वाहनों का इसमें समावेश हैैं. सिटीलैंड ,बिझीलेंड, ड्रीमलैंड के व्यापारी, राम मेघे, रायसोनी कॉलेज के विद्यार्थी, अंजनगांव रोड के ईंट भट्टी पर काम करने वाले मजदूर इसी मार्ग से जाते हैं. लेकिन मार्ग की काफी दयनीय अवस्था रहने से सभी को यहां से आवाजाही करते समय काफी सावधानी बरतनी पडती हैं. सडक की दुर्दशा के कारण यह मार्ग मुसीबत बना हुआ है. इस कारण कोई बडा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. दुर्घटनाउ को रोकने और नागरिकों की सुविधा के लिए अति व्यस्तम मार्ग वरुडा़ से सुपर एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने वाले 50 मीटर के इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग एक ज्ञापन द्वारा,बडनेरा शहर युवा स्वाभिमान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अजय जैस्वाल से की गई. इस संबंध में सांसद नवनीत राणा के नाम उन्हें इस मांग का ज्ञापन भी सौंपा गया. एक माह के भीतर इस सड़क का कार्य पूर्ण किए जाने का आश्वासन अजय जैस्वाल ने बलराम उत्तमानी, नामदेव मुलानी, शकील अन्नु गारवे, सहित स्थानीय नागरिकों को दिया हैं.