जुर्माना भरो अन्यथा लाइसेंस होगा रद्द
अमरावती/दि.2– यातायात नियमो का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालको को ऑनलाईन जुर्माना अदा करना पडता है. लेकिन मोबाईल पर आया यह जुर्माना हजारो वाहन चालक अदा नहीं करते. इस कारण वाहन चालकों की तरफ रहा करोडो रुपए का बकाया वसूल करने के लिए यातायात पुलिस को काफी पसीना बहाना पडता है. ग्रामीण यातायात विभाग द्वारा वर्ष 2023 में लगाए गए जुर्माने के 10.67 करोड में से 8 करोड 88 लाख रुपए अभी भी बकाया है.
* एक वर्ष में 2.12 लाख वाहन चालको को 10.67 करोड का जुर्माना
ग्रामीण यातायात शाखा ने वर्ष 2023 में कुल 2 लाख 12 हजार 438 वाहन चालको को 10 करोड 67 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
* 1.78 करोड अदा, 8.88 करोड बकाया
यातायात शाखा ने गत वर्ष 1 करोड 78 लाख 91 हजार 650 रुपए जुर्माना वसूल किया. जबकि 8.88 करोड रुपए जुर्माना बकाया है.
जुर्माना भरे अन्यथा लाइसेंस रद्द
चालान भरा अपने वाहनों का जुर्माना यातायात शाखा सहित समीप के पुलिस स्टेशन में अदा करें अन्यथा जुर्माना बकाया रहा तो संबंधित वाहन संचालक का लाइसेंस निलंबित अथवा रद्द किया जा सकता है.
8.88 करोड रुपए बकाया
ग्रामीण यातायात विभाग द्वारा गत वर्ष लगाए गए 10.67 करोड के जुर्माने में से 8.88 करोड रुपए बकाया है. केवल 1.79 करोड रुपए जुर्माना वसूल हुआ है. अनपेड चालान धारक यह बकाया जुर्माना तत्काल अदा करे.
– विशाल आनंद, एसपी, अमरावती ग्रामीण.
कौनसा जुर्माना सर्वाधिक बकाया?
नियम वाहन चालक बकाया जुर्माना
तेज रफ्तार से चलाना 7654 1,53,01,500
सिग्नल तोडना 40755 2,48,57,000
यातायात में दुविधा 34719 1,94,86,500
ट्रीपल सीट 6492 64,92,000
बगैर सीट बेल्ट 17000 33,98,200
अधिक यात्रि 8735 18,79,400