संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को दें बकाया राशि
अधिवेशन में विधायक अडसड ने रखी मांग

धामणगांव रेलवे/दि.26-संजय गांधी निराधार, श्रावण बाल योजना अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों की समस्या संदर्भ में विधायक प्रताप अडसड ने विधान सभा में मुद्दा रखा. संजय गांधी निराधार, श्रावण बाल योजना अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मानधन नहीं मिलने से उन्हें अपनी जरूरतें पूर्ण करना कठिन हो गया है. लाभार्थियों को तहसील के स्थान की बैंक में जाना पडता है. बैंक में जाने पर पैसे जमा नहीं हुए, ऐसा कहा जाता है. मानधन के लिए उन्हें ढलती उम्र में तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पड रहा है. कुछ बैंकों में मानधन की राशि जमा नहीं होने से वहां के लाभार्थियों को समस्याएं हो रही है.
विधायक अडसड ने अधिवेशन में कहा कि, सरकार की ओर से मिलने वाले मानधन की राशि पर निराधार लाभार्थियों का खर्च चलता है. दूसरों से उधार लेकर उन्हें अस्पताल, औषधि आदि का खर्चा चलाना पडता है. निराधार लाभार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मानधन की समस्या दूर कर बकाया राशि उनके खाते में जमा करने की मांग विधान सभा में विधायक प्रताप अडसड ने की.