अंजनगांव सुर्जी/दि.15 – प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल की बकाया किश्तें तत्काल अदा करे, ऐसी मांग शहर के लाभार्थियों ने नप प्रशासन व मुख्याधिकारी से की हैं. 3 लाख रुपए से कम आमदनी वाले नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री शहरी घरकुल आवास योजना लागू की गई थी. इस योजना की पिछले 3 वर्षो से किश्त बकाया हैं. लाभार्थियोें ने घरकुल के काम के लिए अपने घर तोड दिए थे, किंतु अभी तक उन्हें किश्त नहीं मिलने से सभी लाभार्थी रास्ते पर आ गए हैं. घरों का काम अधूरा है, जिसमें लाभार्थियों को किराए के मकान में रहना पड रहा हैं.
तत्काल लाभार्थियों को बकाया किश्तों का वितरण किया जाए ऐसी मांग लाभार्थियों व्दारा की गई और नप मुख्याधिकारी को इस आशय का निवेदन सौंपा गया. निवेदन सौंपते समय निलेश ढगे, विक्की लांजे, सरदेवराव पायघन, अभिमान माकोडे, सागर कुथे, जीवन बोडखे, विलास गवई, जीवन दाभाडे, सूमन भोंडे, आशा भोंडे, सुनीता कातोरे, उषा बेराड, संगीता बेराड, शोभा लांजे, सुनंदा ढगे, शालिनी कातोरे, शालिनी येऊल, सुशीला पायघन, कमल आवडकर, सुशीला पाटिल, कौशल्या पाटिल, गीता इखार, प्रमिला पाटिल, श्याम पाटिल, महादेव येऊल, रामचंद्र येउल, मंदा आवंडकर, उत्तम आवंडकर, उत्तम दाभाडे, प्रज्जवल परांडे, रमेश मुरकुटे, सुरेश पाटिल आदि लाभार्थी उपस्थित थे.