अमरावती
कोविड सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों का बकाया वेतन दें
श्याम मोहोड, योगेश वानखडे, की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – सुपर स्पेशालिटी असपताल स्थित कोविड सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन दे, ऐसी मांग श्याम मोहोड व योगेश वानखडे ने जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की. उक्त दोनो ही कर्मचारियों ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी शैलेश नवाल को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कोविड सेंटर में हमने १५ जुलाई से १४ अगस्त तक तथा १५ अगस्त से १५ सिंतबर तक सैनिटाइजिंग का काम किया था. कुल ४७ दिनों तक काम किए जाने पर आज तक वेतन नहीं दिया गया है. जिसमें तत्काल वेतन दिया जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा दोनो कर्मचारियों ने की.