प्राध्यापकों का दो माह का वेतन तत्काल अदा करें
पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे नेतृत्व में एमसीवीसी महासंघ ने व्यवसाय शिक्षण-प्रशिक्षण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि. 25– पूर्व विधान परिषद सदस्य श्रीकांत देशपांडे के मार्गदर्शन में व्यवसाय शिक्षण प्रशिक्षण अधिकारी राम मुले को एमसीवीसी महासंघ का वेतन व अन्य मांगो के संदर्भ में ज्ञापन मंगलवार 24 दिसंबर को सौंपा गया.
ज्ञापन में दो माह से एमसीवीसी शिक्षकों का प्रलंबित रहे वेतन बाबत राम मुले से पूछताछ की गई. इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि, बायोमेट्रिक की उपस्थिति रहना अनिवार्य है. इस संबंध में आदेश संचालक के रहने से बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाना आवश्यक है. तब श्रीकांत देशपांडे ने तत्काल संचालक से संपर्क कर पिछला वेतन अदा करने और नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश संचालक स्तर से प्राप्त हुए. फिलहाल अस्थाई रुप से बायोमेट्रीक को स्थगिती दी गई है और दो माह का वेतन तत्काल निर्गमीत करने के आदेश भी दिए गए. ज्ञापन सौंपनेवालों में एमसीवीसी महासंघ के जिलाध्यक्ष आशीष विधाते, संजय अलकरी, संतोष खानबरड का समावेश था. सभी ने श्रीकांत देशपांडे व राम मुले का आभार माना.