अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस पाटील का मानधन डीबीटी प्रणाली से करें.

पुलिस पाटील संघ ने सौंपा कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन

अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र राज्य व अमरावजी जिले के सभी पुलिस पाटीलों का मानधन डीबीटी प्रणाली से करने तथा डीबीटी प्रोसेस का पंजीयन शुरू करने तथा पुलिस पाटीलों की प्रलंबित मागों को पूरा करने के लिए पुलिस पाटील संघ महाराष्ट्र राज्य व्दारा कलेक्टव पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपा गया.
संगठन व्दारा सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि पुलिस पाटीलों का मानधन नियमित रुप से व समय पर नहीं मिलता है. इसी तरह अप्रैल 2024 में बढे हुए मानधन पाने के लिए सभी पुलिस पाटीलों को 3 से 4 महिने तक इंतजार करना पडा. वही कई पुलिस पाटीलों के खाते में मानधन जमा होने के लिए लगभग 50 दिन का समय लगा. इस लिए पूरानी पध्दत की बजाए नई डीबीटी पध्दत से पुलिस पाटीलों के खाते में मानधन जमा करने की मांग की गई है व अन्य प्रलंबित मांगो को तुरंत पूरा करने ज्ञापन में कहा गया. इस समय जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पाटील बोंडे, अध्यक्ष राहुल सावरकर, अशरफ खान पठान,नौशाद अली, राम पाटील,मनीषा नागोने, राधीका सोलंके, छाया ओकटे, सुधिर भोयर, राजेश ठेले, नौशाद अली, सतिश दाउतपुरे, निलेश गावंडे, गजानन दुबे, राम सावत, प्रवीण ठाकरे, अर्चना ठाकरे, सोनाली ठाकरे, शितल टोम्पे, अनिता उमेकर, दिलीप पोहोकार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button