अमरावतीमुख्य समाचार

नवंबर माह का वेतन दिवाली पूर्व अदा करें

शेखर भोयर ने शिक्षा मंत्री से की मांग

* शिक्षक महासंघ की ओर से सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.27-समुचे देश में 12 नवंबर को महत्वपूर्ण पर्व दिवाली मनाई जाएगी. इस पर्व पर बडे पैमाने पर खर्च होता है. वर्तमान में बढती महंगाई को देखते हुए राज्य के सभी मुख्याध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का माह नवंबर का वेतन एडवान्स में यानी दिवाली से पूर्व उनके खाते में जमा किया जाए, यह अनुरोध शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर से किया है. मंत्री केसरकर को प्रेषित किए ज्ञापन में बताया कि, दीपावली का पर्व सबसे बडा पर्व होता है. इस पर्व में अतिरिक्त खर्च होता है. फिलहाल महंगाई भी काफी बढ गई है. इसलिए मुख्याध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की तथा उनके परिवार की दिवाली खुशी से निपटे, इस बात को ध्यान में लेकर उन्हें दिवाली से पूर्व नवंबर माह का वेतन किया जाए, यह अनुरोध शेखर भोयर ने किया है.

Related Articles

Back to top button