अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – कोरोना विपदा के चलते शिक्षकों के वेतन पर परिणाम हुआ है. वेतन में अनिश्चितता होने पर भी अक्तूबर का वेतन दीपावली से पूर्व यानि ५ नवंबर तक अदा करने की मांग राज्य उर्दू शिक्षक संगठन की ओर से शिक्षा अधिकारी को निवेदन देकर की गई है. इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद इकबाल जोहर ने प्राथमिक शिक्षा अधिकारी फैजाज खान से चर्चा कर मार्ग निकालने की बिनती की. निवेदन में बताया गया है कि हाल की घडी में शिक्षकों के वेतन में अनिश्चितता है. खाते में वेतन जमा होने की तिथि निश्चित नहीं है. ऐसे में दीपावली जैसा बडा त्यौहार होने से अक्तूबर माह का वेतन ५ नवंबर से पूर्व अदा किया जाए ताकि सभी शिक्षक दीपावली का त्यौहार उत्साहपूर्वक मना सके. इस समय गुट शिक्षा अधिकारी एजाज खान ने सकारात्मक हल ढूंढने का आश्वासन दिया और दीपावली से पहले वेतन देने की जानकारी दी. निवेदन सौंपते समय राज्य उर्दू शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष जावेद इकबाल जोहर, अलीमउल्ला खां पठान, शहजाद बीद सईद, मो. मजाहिद फराज, शकिल अहमद आदि उपस्थित थे.