अमरावती

रक्तदान कर राष्ट्रसंत को श्रद्धांजलि अर्पित

तिवसा/दि.4– राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 55 वीं पुण्य तिथि पर सत्यपाल महाराज के शिष्य वेदांतपाल मुंदाने ने अपनी अनूठी और सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत रक्तदान कर राष्ट्रसंत को श्रद्धांजलि दी. तिवसा तहसील के गुरुकुंज मोझरी में पूज्य राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की 55 वीं पुण्य तिथि महोत्सव में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचारमंच और साईं जीवन ब्लड सेंटर अकोला के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था.

वेदांतपाल मुंदाने ने अपील की है कि इलाज के दौरान रक्त की पर्याप्त उपलब्धता रहे और जरूरतमंदों को रक्त मिले इसके प्रति जागरूक होकर युवाओं को अब रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, रक्तदान करने से ना सिर्फ दूसरे की जान बचती है बल्कि रक्तदान करने से खुद के स्वास्थ्य को भी फायदा होता है, रक्तदान सर्वोत्तम दान है, रक्तदान कई लोगों को जीवन देता है, रक्त की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जिन्हें जरूरत है उन्हें रक्त उपलब्ध होना चाहिए. समय पर खून नहीं मिलने से कई मरीजों की जान जा चुकी है. रक्त की कमी न हो इसके लिए पहले से ही रक्त का संकलन करना जरूरी है. दुर्घटना या अन्य गंभीर व गंभीर बीमारियों में कई मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ती है. इस बात को ध्यान में रखकर युवाओं ने रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button