अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली का बिल समय पर भरें और असुविधा से बचे

महावितरण का आवाहन, छुट्टी के दिन भी शुरु रहेंगे बिजली बिल केंद्र

अमरावती/दि.22– परिमंडल अंतर्गत महावितरण कंपनी को आगे 10 दिनों में 152 करोड रुपए बिजली का बिल वसूलना है. इसके लिए महावितरण ने बिजली बिल वसूली की मुहिम तेज कर दी है. बिल वसूली के लिए बिजली खंडित करने के आदेश कर्मचारियों को दिए गए है. जिसमें बिजली उपभोक्ता चालू तथा बकाया बिजली का बिल अदा कर होनेवाली असुविधा से बचे, ऐसा आवाहन महावितरण कंपनी द्वारा किया गया है.
चालू वित्तिय वर्ष के अब केबल 10 दिन शेष बचे है. महावितरण को रोजाना 15 करोड रुपए वसूलने है. वसूली के लिए कर्मचारी ही नहीं बल्कि मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी सहित अधीक्षक अभियंता (अमरावती) दीपक देवहाते, प्रवीण दरोली (यवतमाल) सभी अभियंता अपनी टीम सहित मुहिम में सहभागी है. बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए छुट्टी के दिन भी बिजली का बिल भरने के लिए केंद्र शुरु रहेगा. वहीं  www.mahadiscom.in  इस संकेत स्थल पर व मोबाइल ऐप द्वारा भी घर बैठे बिजली का बिल भर सकते है. ऑनलाइन बिजली का बिल भरने पर 0.25 प्रतिशत और पहले 7 दिन में बिजली का बिल भरने पर एक प्रतिशत ऐसे कुल 1.25 प्रतिशत छूट दी जाएगी.

 

Back to top button