अमरावतीमहाराष्ट्र

छठवें वेतन आयोग का बकाया का भुगतान

आयुक्त पवार ने जारी किए आदेश

अमरावती/दि.13– पिछले सप्ताह मनपा आयुक्त के रूप में नियुक्ति पर राज्य शासन की मुहर लगने के बाद देवीदास पवार धडाधड बडे फैसले कर रहे हैं. उसी प्रकार सामने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता का भी मसला है. बहरहाल आयुक्त पवार ने आज मनपा कर्मचारियों को छठवें वेतन आयोग के संपूर्ण बकाये का भुगतान करने का निर्देश एकाउंट विभाग को दे दिया. इससे कर्मचारियों को बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान होगा. उनके बैंक खातों में आरटीजीएस करने की प्रक्रिया शुरू कर देने की जानकारी भी मनपा द्बारा दी गई है. मनपा की आर्थिक सेहत का ध्यान रखते-रखते कर्मचारी हित में भी देवीदास पवार निर्णय लेते स्पष्ट प्रतीत हो रहे हैं.

Back to top button