अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 तारीख तक हो पेमेंट

सफाई कर्मियों की आयुक्त से मांग

* रोहित बकरे, करण डेंडवाल के नेतृत्व में निवेदन
अमरावती/ दि. 8 – प्रदेश के सभी जिलों और स्थानीय निकाय में सफाई कर्मचारियों को एक से लेकर 4 तारीख तक वेतन, मानधन जारी हो जाता है. अमरावती में ही 5 से लेकर 20 तारीख तक सफाई कर्मियों का पेमेंट होने की शिकायत लेकर नमो युवक संस्था ने रोहित बकरे, करण डेंडवाल और अन्य नेतृत्व में विधायक रवि राणा तथा मनपा प्रशासक व आयुक्त सचिन कलंत्रे को निवेदन दिया.
इस समय ेकरण डेंडवाल के साथ रवि अडोकार, नागेश सारकर, सागर मर्दाने, दिनेश डिके, गोलू तंबोले, विनय शिरसिया, सुरेश चव्हाण,नरू चावरे, गोलू अटवाल, सुरेश चव्हाण, संजय पांडे और अन्य अनेक सफाई कर्मी मौजूद थे. इन लोगों ने आयुक्त को निवेदन देकर सफाई कर्मियों का वेतन प्रत्येक माह की 4 तारीख तक करवाने का अनुरोध किया. उनका कहना रहा कि सफाई कर्मियों की ईएमआई होती है. समय पर पेमेंट न होने से ईएमआई का चेक बाउंस हो जाता है. जिससे उन्हें पैनल्टी का भी बोझ सहन करना पडता है. घर परिवार के लिए किराणा आदि का बिल समय पर देना पडता है. अन्यथा निजी साहूकार से ब्याज पर रकम लेने विवश होना पडता है. इसलिए समय पर सफाई कर्मियों के वेतन की व्यवस्था का अनुरोध नमो युवक संस्था ने किया. विधायक रवि राणा ने निवेदन मिलते ही इस बारे में तत्काल मनपा प्रशासन को निर्देश दिए हैं.

Back to top button