अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – पांच माह के इंतजार पश्चात शुरू हुई डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज की कोरोना टेस्टिंग लैब में थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच का प्रत्यक्ष कामकाज २८ अगस्त से शुरू हुआ और इस दौरान यहां पर अब तक ८३० कोरोना संदिग्ध मरीजों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचे गये. एनएबीएल व आयसीएमआर की अनुमति मिलने के बाद २८ अगस्त को विद्यापीठ से प्राप्त पांच कंट्रोल्ड सैम्पलों की रिपोर्ट बनायी गयी और २९ अगस्त से पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब में स्वतंत्र तौर पर काम करना शुरू किया. इस लैब में रोजाना २०० से अधिक थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की जा रही है.