अमरावती

पांच में से चार को दुबारा पीसीआर

दो दिन के लिए बढाई गई पीसीआर की अवधि

  • विनोद येवतीकर को भेजा गया एमसीआर में

  • मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने व हमला करने का मामला

अमरावती/दि.14 – मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकने के साथ ही जानलेवा हमला करने को लेेकर पुलिस कस्टडी में रखे गये पांच में से चार आरोपियों के पीसीआर की अवधि को दो दिनों के लिए बढाया गया है और अब उन्हें 15 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रहना होगा. इन चार आरोपियों में महेश मूलचंदानी, संदीप गुल्हाने, अजय बोबडे व सूरज मिश्रा का समावेश है. वहीं इससे पहले पीसीआर में रखे गये पांचवे आरोपी विनोद येवतीकर को विगत शनिवार ही एमसीआर में भेजने का आदेश जारी किया गया था और तबियत बिगडे जाने के चलते विनोद येवतीकर को इस समय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती रखा गया है.
बता दें कि, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर पर बीते सप्ताह बुधवार 9 फरवरी को राजापेठ रेलवे अंडरपास में उस समय स्याही फेंकी गई थी, जब आरोपियों में से ही एक व्यक्ति के बुलाने पर आयुक्त आष्टीकर वहां पर बारिश के पानी के जमा होने की समस्या का मुआयना करने हेतु पहुंचे थे. दोपहर करीब 1.30 बजे घटित इस घटना को लेकर उसी दिन रात करीब 10 बजे के आसपास विधायक रवि राणा सहित 11 लोगों के खिलाफ बेहद संगीन व गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. जिसमें से अजय बोबडे, विनोद येवतीकर, महेश मूलचंदानी, संदीप गुल्हाने व सूरज मिश्रा को हिरासत में लेते हुए अदालत से उनकी पुलिस कस्टडी हासिल की गई. वहीं एक अन्य आरोपी कमलकिशोर मालाणी गिरफ्तार किये जाने से पहले ही तबियत बिगड जाने के चलते शहर के एक निजी अस्प्ताल में भरती हो गये. जहां पर उनकी निगरानी के लिए बाकायदा पुलिस गार्ड लगाया गया. इसके पश्चात पुलिस हिरासत में रहने के दौरान तबियत बिगड जाने की वजह से विनोद येवतीकर को पीसीआर की बजाय एमसीआर में रखने का आदेश जारी किया गया और उन्हें इलाज के लिए शनिवार को ही सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं अन्य चार आरोपियों को कल 13 फरवरी की दोपहर स्थानीय अदालत में दुबारा पेश किया गया. जहां पर दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने चारों आरोपियों के पीसीआर की अवधि को दो दिनों के लिए बढा दिया. ऐसे में इन चारों आरोपियों को कल 15 फरवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रहना होगा.

चारों ने पुलिस पर लगाया मारपीट करने का आरोप

– अदालत में जज के सामने ही दर्ज करायी शिकायत
तीन दिन के पीसीआर की अवधि समाप्त हो जाने के चलते गत रोज अजय बोबडे, महेश मूलचंदानी, संदीप गुल्हाने तथा सूरज मिश्रा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. इस समय चारों आरोपियों ने न्यायाधीश के समक्ष बताया कि, राजापेठ पुलिस ने उनके साथ बेरहमी से पिटाई की है और इस पूरे मामले के मुख्य सूत्रधार का नाम बताने के लिए उन पर काफी दबाव डाला जा रहा है. जिस पर अदालत ने इन चारों की स्वास्थ्य जांच कराने का आदेश दिया. पश्चात इन चारों की इर्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट की गई और उन्हें दोबारा न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर अदालत ने उन्हें 15 फरवरी तक पीसीआर में रखने का आदेश दिया.

Related Articles

Back to top button