तीनों ‘गोलीबाजों’ को 12 तक पीसीआर
दर्यापुर में चलती कार पर गोली चलाकर किया था युवती को घायल
* फिलहाल गोलीबारी में प्रयुक्त पिस्तौल का मिलना बाकी, तीन आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती /दि.9- विगत गुरुवार 7 दिसंबर की रात दर्यापुर में चलती कार पर गोलीबारी करते हुए एक युवती को घायल कर देने के मामले में गत रोज धरे गए तीनों आरोपियों को दर्यापुर पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद अदालत के समक्ष पेश किया. जहां से अदालत ने तीनों आरोपियों को 12 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में दर्यापुर पुलिस अब इन तीनों ‘गोलीबाजों’ को अपनी कस्टडी में रखकर उनसे इस पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी.
बता दें कि, दर्यापुर गोलीकांड में ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गत रोज महेश जालमसिंग हलदे, श्रद्धा हरेल व अजय चंद्रकांत पवार (तीनों मलकापुर निवासी) को कारंजा लाड से गिरफ्तार किया था. साथ ही उनके पास से बीएमडब्ल्यू व इनोवा कार सहित एक पल्सर मोटर साइकिल जब्त की गई थी. जिसमें से बीएमडब्ल्यू कार में से एक जिंदा व एक खाली कारतूस भी बरामद किये गए थे. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में बीएमडब्ल्यू कार से ही पीछा किए जाने व फायरिंग किए जाने की बात कही गई थी. ऐसे में पुलिस ने तीनों आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार करते हुए अपनी जांच शुरु कर दी है. परंतु अब तक इस वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार यानि पिस्तौल अथवा बंदूक का कोई पता नहीं चल पाया है. जिसे लेकर पकडे गए आरोपियों द्वारा पुलिस को गोलमोल जवाब दिए जा रहे है. तीनों आरोपियों में से कोई एक कह रहा है कि, उसने वारदात के बाद हथियार को फेंक दिया था. वहीं दूसरा बता रहा है कि, उसने किसी ओर को हथियार दे दिया था. ऐसे में पुलिस अब इस मामले में फरार रहने वाले तीन अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. जिनके नाम आकाश चव्हाण, पुरुषोत्तम राठोड व धनंजय दिघोरकर बताए गए है. इन सभी 6 आरोपियों ने दो अलग-अलग चारपहिया वाहनों व एक दुपहिया वाहन पर सवार होकर अमरावती से दर्यापुर होते हुए अंजनगांव सुर्जी की ओर जा रहे सोलंके परिवार की रेकी करने के साथ ही उनका पीछा किया था और फिर दर्यापुर में मौका पाते ही सोलंके परिवार की चलती कार पर फायरिंग कर दी थी.