अमरावतीमुख्य समाचार

तीनों ड्रग्ज तस्करों का पीसीआर बढा

13 मार्च तक रहेंगे पुलिस की कस्टडी में

अमरावती/दि.6 – एमडी ड्रग्ज तस्करी मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के पीसीआर की अवधि आज सोमवार 6 मार्च को खत्म होने के चलते उन्हें एक बार फिर स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया और पीसीआर की अवधि बढाकर दिए जाने की मांग की गई. जिसे अदालत द्बारा स्वीकार करते हुए तीनों आरोपियों को आगामी 13 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश पारित किया गया.
बता दें कि, विगत दिनों अपराध शाखा पुलिस ने नांदगांव पेठ के निकट एक ढाबे पर छापा मारकर खलीदोद्दीन जामीरोद्दीन (32, अकोला), अशफाक शेख (31, मुंबई) तथा शोएब अहमद शेख हसन (26, चांदनी चौक, अमरावती) को गिरफ्तार करते हुए इन तीनों आरोपियों के पास से 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज बरामद की थी और उन्हें अदालत में पेश करते हुए पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया था. इस दौरान की गई पूछताछ मेें तीनों आरोपियों ने अमरावती में रहने वाले कुछ अन्य ड्रग्ज तस्करों के नामों का खुलासा किया है. जिसमें से करीब 4 से 5 संदिग्धों से अपराध शाखा पुलिस ने पूछताछ भी की है. इसके साथ ही अपराध शाखा पुलिस द्बारा इस बात की जांच भी की जा रही है कि, आखिर उस 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज को अमरावती में किस ड्रग्ज पेडलर द्बारा खरीदा जाना था. ऐसे में इस कार्रवाई को देखते हुए अमरावती शहर के कुछ प्रमुख ड्रग्ज तस्कर पहले ही शहर छोडकर भाग निकले है, ऐसा पता चला है.

Related Articles

Back to top button