अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जिले के तिवसा पुलिस स्टेशन अंतर्गत गुरुदेव नगर के आशीर्वाद बार के सामने घटीत अमोल पाटील हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि कल शुक्रवार को खत्म होने से पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया तब न्यायालय ने पांचों आरोपियों को फिर 4 जुलाई तक पीसीआर बढाकर दिया है. इस मामले में तिवसा पुलिस सभी मुद्दों की जांच कर रही है. संदिग्ध आरोपियों की संख्या और बढने की संभावना है.
26 जून की रात 10.30 बजे के दौरान पुराने विवाद के चलते शिवसेना शहर प्रमुख अमोल पाटील की निर्मम हत्या की गई थी. पुराने आपसी विवाद के चलते यह हत्या की गई थी इस तरह की कबुली आरोपियों ने पुलिस जांच के दौरान दी थी. इस बीच पुलिस ने हत्या मामले के 4 को न्यायालय में पेश किया था तब चारों आरोपियों को न्यायालय ने 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत सुनाई गई तथा फरार रहने वाले एक संदिग्ध को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार किया था. कल सभी संदिग्ध आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया तब उन्हें 4 जुलाई तक पुलिस हिरासत सुनाई गई है. इस मामले में पुलिस संदीप ढोबाले, प्रवीण ढोबाले, अविनाश पांडे, रुपेश घागरे, गुणवंत उमप से कडी पूछताछ कर रही है. इस मामले में और किसके नाम सामने आयेंगे इस ओर सभी की नजरे लगी हुई है. त्या के दिन घटनास्थल से भागने के लिए आरोपियों व्दारा इस्तेमाल की गई 2 दुपहिया पुलिस ने जब्त की हेै तथा घटनास्थल पर अविनाश पांडे की फोरव्हीलर गाडी थी, यह स्कार्पिओ गाडी भी पुलिस ने जब्त की है.