अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
तीर्थ के हत्यारों को 19 तक पीसीआर

अमरावती/दि.16 – गत रोज रविनगर परिसर में तीर्थ वानखडे नामक 25 वर्षीय युवक को चाकू से सपासप वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने रोशन पिंजरकर, चेतन पिंजरकर व सूरज बघेकर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें अदालत में पेश किए जाने पर अदालत ने उन्हें 19 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में अब राजापेठ पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपने कस्टडी में लेकर उनके साथ पूछताछ करनी शुरु की है.