अमरावती

अंकुश के दोनों हत्यारों को 29 तक पीसीआर

बडनेरा बस स्टैण्ड के सामने कल हुई थी मर्डर की वारदात

अमरावती/दि.27– गत रोज समीपस्थ नई बस्ती बडनेरा के मिल चाल परिसर में रहनेवाले अंकुश सागर मेश्राम की बडनेरा बस स्टैण्ड के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने अंकुश सागर मेश्राम ही दो दोस्तों अविनाश उर्फ दाद्या विनोद रणवीर (28) तथा रजत राजू रामटेके (24, दोनों मिलचाल निवासी) को गत रोज ही गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को आगामी 29 जुलाई तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया है.
बता दें कि, मृतक अंकुश मेश्राम तथा उसे मौत के घाट उतारनेवाले दोनों आरोपी आपस में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और गत रोज दोपहर 1.30 बजे के आसपास बस स्टैंड के सामने स्थित आशिर्वाद कैफे के पास हमेशा की तरह बातचीत करते हुए बैठे थे. बातचीत के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद तैश में आकर अविनाश रणवीर और रजत रामटेके ने चाकू निकालकर अंकुश मेश्राम पर प्राणघातक हमला कर दिया था. इस हमले में बुरी तरह घायल अंकुश मेश्राम की मौत हो गई थी. ऐसे में बडनेरा पुलिस ने दफा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था. जिन्हेें आज स्थानीय अदालत में पेश करते हुए उनके लिए पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल किया गया.

Back to top button