अमरावती

पीडीएमसी का मानसोपचार विभाग हुआ अत्याधुनिक

सुख सुविधाओं से सुसज्जित

* मरीजों को महसूस नहीं होगी अन्य महानगरों में जाने की जरुरत
अमरावती/ दि.26– श्री शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज (पीडीएमसी) का मानसोपचार विभाग सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित अत्याधुनिक हो गया हेै. जिसके कारण जिले के मानसिक बीमार मरीजों को अन्य महानगर में इलाज के लिए जाने की जरुरत महसूस नहीं होेगी, क्योंकि शहर में ही अब इलाज की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध हो गई है.
विभाग प्रमुख डॉ.आशिष साबू के नेतृत्व में मानसोपचार तज्ञ, इसी तरह सायकॉलॉजिस्ट, समुपदेशक, समाजसेवक ऐसी टीम इस विभाग में कार्यरत है. मानसोपचार विभाग में मानसिक बीमारी का इलाज किया जाता है. बीमारी के इलाज के लिए जरुरी विभिन्न मनोवैज्ञानिक जांच की सुविधा अत्याधुनिक उपकरणों व्दारा की जा रही है. व्यक्तिमत्व जांच, बुध्दिमत्ता जांच के लिए बुध्दि की जांच, मस्तिष्क की जांच (ईईजी), व्यसनाधिनता के लिए ब्रेध ऍनाइजर जांच, बायोफिड बैक ऐसी सभी जांच व्दारा निदान किया जाता है.
मरीजों की जांच के लिए ओपीडी सुविधा, इसी तरह भर्ती के लिए आंतर मरीज विभाग भी यहां उपलब्ध है. मरीजों के लिए मानसोपचार विभाग में 30 पलंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इसमें भी महिला व पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड है. दवा उपचार, समुपदेशन, इसी तरह विद्युत उपचार पध्दति (ईसीटी) व्दारा विभिन्न मानसिक बीमारी और मानसिक समस्या का निराकरण किया जाता है. उदाहरण के तौर पर सीझोफे्रनिया, डिप्रेशन, व्यसनाधिनता, शारीरिक समस्या, छोटे बच्चों की मानसिक समस्या (पढाई या उसके रहन सहन की समस्या), किशोरावस्था में बच्चों की समस्या, वृध्दावस्था में समस्या जैसे स्मृतिभ्रम ऐसे सभी मानसिक समस्या पर इलाज किया जाता है. जल्द ही टीएमएस यह नई इलाज का प्रकार यहां काफी कम दर में उपलब्ध होगा. मानसिक बीमारी से पीडित मरीजों को यहां इलाज प्राप्त होगा. इसके कारण यहां की सुविधा का वे लाभ ले, ऐसा आह्वान श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, महाविद्यालय के संचालक डॉ.पद्माकर सोमवंशी, अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख ने किया है.

Related Articles

Back to top button