नागपुरी गेट थाने में शांति समिति बैठक
सोमवार के भारत बंद हेतु तैयारी

अमरावती/दि.5- नागपुरी गेट थाने में शुक्रवार शाम शांति समिति, मौलाना / मुस्लिम संगठन पदाधिकारी की बैठक ली गई. इस बैठक में सोमवार 7 अगस्त को राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित भारत बंद हेतु बंदोबस्त की समीक्षा की गई. साथ ही इस आंदोलन में कौन से संगठन शामिल होेने वाले हैं, इस बात का जायजा लिया गया. बैठक में उपस्थित लोगों की राय लेकर मांर्गदर्शन किया गया. कानून व व्यवस्था बनाए रखने संबंधी निर्देश दिए गए.
बैठक में पिंजरा मस्जिद के सचिव अझर मास्टर, हाफीज नजीमुद्दीन अन्सारी, शेख हमीद शद्दा, एसडीपीआइ के जिला संयोजक रिजवान कुरेशी, तहरीक-ए-उलेमा हिंद के जिला संयोजक रहमत नदवी, साबनपुरा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी शकील भाई, इंडियन मुस्लिम लीग के शहराध्यक्ष इमरान अशरफी व 20 से 25 पदाधिकारी उपस्थित थे. इन लोगों ने पुलिस को सहयोग का वादा किया.