अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

त्यौहारो के चलते शांतता समिति की बैठक

असामाजिक तत्वो पर पुलिस की गिरेंगी गाज

* 300 से ज्यादा सदस्यो ने लिया बैठक में हिस्सा
* पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने की शांतता समिति से अपिल
अमरावती/दि. 8 – आगामी रमजान ईद, गुडीपाडवा, 14 एप्रिल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती व अन्य त्यौहारो के चलते आज सुबह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने पुलिस आयुक्तालय में बैठक का आयोजन किया था. इस बैठक में पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे, कल्पना बारावकर, एसीपी अरुण पाटिल, प्रशांत राजे, कैलाश पुंडकर, सभी थाने के थानेदार इस शांतता समिति की बैठक में उपस्थित थे.
सबसे पहले आनेवाले त्यौहारो के मद्देनजर आनेवाली समस्या क्या इसकी जानकारी सभी सदस्यों ने पुलिस को बताई. सबसे ज्यादा समस्या रास्तो में पडे खड्डे और साफसफाई की ही बताई गई. जिसको जल्द से जल्द पूरा करने के साथ ही मनपा को सूचना दी जाएगी. वही त्यौहारो में निकलनेवाली शोभायात्राओं में असामाजिक तत्वो शोभायात्रा में घूस जाते है. जिसमें परिसर का माहौल खराब होता. इस पर पुलिस ने ध्यान देने की बात सदस्यो ने की है. इस पर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो पर खास नजर रखी जाएगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. इसके बाद पुलिस आयुक्त द्वारा सभी को आनेवाले त्यौहारों की शुभकामनाएं दी. वही सभी आदर्श आचारसंहिता का पालन कर त्यौहार मनाएं, ऐसा भी उन्होंने इस शांतता समिति की बैठक में कहा.

Related Articles

Back to top button