अमरावती

सिटी कोतवाली में शांतता समिति की बैठक

आपसी गिलेशिकवे किये दूर

अमरावती/दि.17 – कल बुधवार की शाम 7 बजे सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शांतता समिति की बैठक ली गई. इस बैठक में जोशी मार्केट में हुई घटना पर चर्चा की गई. इस समय डीसीपी विक्रम साली, एसीपी गायकवाड, सिटी कोतवाली के थानेदार निलिमा आरज, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, बाजार परवाना के चव्हाण, अतिक्रमण अधिकारी बांसले, हव्याप्र मंडल मुस्लिम हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मु सेठ, उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल अहमद, अशरफ पटेल, आसिफ खान, जोशी मार्केट के सभी हिंदु, मुस्लिम व्यापारी उपस्थति थे.
सभी व्यापारियों ने हुई उस घटना का दुख जताया और आगे ऐसा कुछनहीं होगा, इसका पुलिस प्रशासन और महानगर पालिका को विश्वास दिलाया. हेल्पलाइन ने दोनों को समझाया. दोनों व्यापारी भाईयों को गले मिलाकर एक दूसरे के शिकवे गिले दूर किये. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद अदा किया.

Back to top button