अमरावती/दि.18 – पुलिस के कडे बंदोबस्त, शांति समितियों की बैठक के पश्चात अब शहर में शांति तेजी से लौट रही है. बीते 36 घंटों से कही भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मगर इंटरनेट पर पाबंदी के कारण लोगों में नाराजगी का सुर दिखाई दे रहा है. शहर पुलिस की ओर से बुधवार को भी संबंधित मामलों में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी रहा. शहर में शांति कायम हो रही है तथा लोगों की इच्छा भी है कि शहर में शांति बनी रहे. कोरोना पश्चात अमरावती के लिए यह हर प्रकार का झटका देने वाला तनाव साबित हुआ है.
शहर मे जारी कर्फ्यू के कारण सभी दुकानें बंद हैं, इससे व्यापारियों में चिंता का माहौल बना हुआ है. कुछ प्रतिष्ठान संचालकों के अनुसार हाल ही में कोरोना के सदमें से नहीं उबरे थे, लेकिन शादी के सीजन को लेकर भारी उम्मीदें थी, मगर शहर में कुछ असामाजिक तत्वों व्दारा हिंसा भडकाने के कारण शहर में तनाव निर्माण होने से सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसलिए शहर में जल्द से जल्द शांति व सुव्यवस्था को सुचारु करने की आवश्यकता जताई जा रही है. कुछ क्षेत्रों को छोड दिया तो तकरीबन पूरे शहर में शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है.