अमरावतीविदर्भ

मोर व खरगोश के 7 शिकारी गिरफ्तार, 1 फरार

तीन बंदूक, कारतुस, एअर गन व अन्य हथियार बरामद

* अति संरक्षित जंगल के खापरखेडा गांव की घटना
धारणी/ दि.16– मेलघाट के अतिसंरक्षित जंगल तथा संग्रामपुर तहसील की सरहद से 25 किलोमीटर दूरी पर बसे खापरखेडा गांव के एक मकान में पुलिस और वन विभाग के दल ने संयुक्त रुप से छापा मारा. उस घर से 7 आरोपियों को राष्ट्रीय पक्षी मोर तथा खरगोश के शिकार के मामले में गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 3 बंदूक, कारतूस, एअरगन, अन्य हथियार, खरगोश का मटन व मोर के अवयव बरामद किये.
शराफत शहादत नूर (29), हिफाजत उर्फ कल्लू शहादत (42), सद्दाम शफी मोहम्मद (सभी खापरखेडा), आदिल शेख मेहबुब शेख (21, खजराना, इंदौर), नईम शेर अहमद (54, खापरखेडा), शहादत करीम बक्श (70), गुलमोहर सत्तार मोहम्मद (खापरखेडा) यह गिरफ्तार किये गए सात आरोपियों के नाम है. जबकि मुमताज गुल मोहम्मद (खापरखेडा) यह फरार होने में सफल रहा. पिछले वर्ष मेलघाट के हिवरखेड में भी मध्यप्रदेश के शिकारियों के पास से बंदूके बरामद की गई थी. शिकार के लिए महाराष्ट्र में भी यह शिकारी सक्रीय होने का अनुमान है. धारणी तथा संग्रामपुर तहसील के सरहद पर बसे खापरखेडा गांव के एक मकान में खरगोश का शिकार कर उसका मटन पकाया जाने की जानकारी के आधार पर खकनार के थानेदार संजय पाठक ने वन विभाग के दल के साथ संयुक्त रुप से छापा मारा. वहां से सात आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा. जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस व वन विभाग के दल ने मौके से खरगोश का मटन, खरगोश के अन्य अवयव, राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवयव, तीन बंदूके, एक एयरगन, जींदा कारतूस व अन्य हथियार बरामद की. इसमें 22 रायफल बंदूक व बारा बोअर बंदूक का समावेश है. यह कार्रवाई थानेदार संजय पाठक, पुलिस पटेल मेवालाल मौर्य, सचिन केरकटा, नितिलेश जगताप, वंदना मुजाबदे, आर. मंगल दिपांशु, विजय के दल ने की.

Related Articles

Back to top button