तेज रफ्तार दुपहिया की टक्कर से पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत, दुपहिया चालक घायल
चांदूर बाजार/दि.9– मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकल 52 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार ढंग से दुपहिया वाहन चला रहे युवक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 52 वर्षीय दीपक पांडुरंग देशभ्रतार (शिवाजी नगर) की मौत हो गई. वहीं उत्कर्ष वानखडे नामक दुपहिया चालक बुरी तरह से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर की सुबह 6 बजे दीपक देशभ्रतार हमेशा की तरह अमरावती रोड पर मॉर्निंग वॉक करने लगे थे. तभी डिस्कवरी बार के सामने एमएच-27/डिके-4285 क्रमांक की पल्सर लेकर तेज रफ्तार ढंग से आ रहे उत्कर्ष वानखडे ने अपनी दुपहिया से दीपक देशभ्रतार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद दीपक देशभ्रतार जगह पर ही गिर पडे और उत्कर्ष वानखडे अपनी दुपहिया से देर फेका गया. इस हादसे को देखे हुए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही दोनों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने दीपक देशभ्रतार को मृत घोषित किया. वहीं बुरी तरह से घायल हुए उत्कर्ष को इलाज हेतु अमरावती रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक तेज ढंग से वाहन चला रहे दीपक की दुपहिया पर कुल 3 लोग सवार थे तथा हादसे के बाद दुपहिया पर सवार अन्य दोनों लोग तुरंत ही मौके से भाग निकले. इस मामले में दीपक के बडे भाई अविनाश देशभ्रतार (60) द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक पुलिस ने उत्कर्ष देशभ्रतार (19, चांदूर बाजार) के खिलाफ भादंवि की धारा 279 व 304 (अ) तथा मोटर वाहन अधिनियम 184 , 128 व 177 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.