अमरावती

बालरोग तज्ञ डॉ. अनिल राउत ने किया ऑनलाइन मार्गदर्शन

12 अप्रैल को किया जाएगा चैनल पर प्रसारण

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीटी चैनल का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – स्थानीय सीटी चैनल द्बारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ बालरोग तज्ञ तथा केंद्रीय आयएपी कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अनिल राउत ने ऑनलाइन मार्गदर्शन किया. डॉ. राउत ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त आर्थिक विषमता के कारण स्वास्थ्य क्षेत्र में विपरित परिणाम दिखाई देते है. यद्यपी सरकारी से दूर करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन मरीजों की भारी संख्या और समित संस्धानों की वजह से सेवाओं पर असर पड रहा है.
डॉ. राउत ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण हेतु निर्धारत नियमो का पालन करना आवश्यक है. डॉ. राउत ने बताया कि, लॉकडाउन काल में बच्चो में बिमारियां कम प्रमाण में पायी गई. आगे भी बीमारियों पर नियंऋण पाने हेतु नियमों का पालन करना आश्यक है. डॉ. राउत ने डॉक्टर व मरीज के बीच संबंधित दूरी के लिए आपसी विश्वासी कमी को कारण बताया. कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतिश अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम का प्रसारण आगामी सोमवार 12 अप्रैल को सुबह 11 बजे चैनल के युट्यूब व फेसबुक तथा जीटीपीएल पर प्रसारित किया जाएगा. जिसका लाभ लेने का अनुरोध चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतियां ने किया.

Related Articles

Back to top button