बालरोग विशेषज्ञ डॉ. तिवारी बने विदर्भ पीडियाट्रिक एसो. के अध्यक्ष
यवतमाल की बैठक में पदभार संभाला
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-copy-50.jpg?x10455)
अमरावती /दि.11– शहर के विख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश तिवारी विदर्भ पीडियाट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त किये गये है. यवतमाल में हाल ही में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया. इस संगठन से विदर्भ के सैकडों बालरोग विशेष जुडे है.
डॉ. सतीश तिवारी पिछले 30-35 साल से अमरावती शहर में बालरोग विशेषज्ञ के रुप में अपनी सेवा दे रहे है. विदर्भ पीडियाट्रिक एसो. यह परिचर्चा और विविध सत्र का आयोजन करती है. साथ ही एसोसिएशन का मकसद यह है कि, बच्चों को मां का दुध और घरेलू खानपान दिया गया, तो वह सुदृढ रहते है. डॉ. सतीश तिवारी ने सेवाग्राम वर्धा मेडिकल कॉलेज से एमडी की पढाई पूर्ण की है. वर्ष 1986 से वे पीडीएमसी से जुडे हएु है. उन्हें आईएमए द्वारा आउट स्टैंडिंग सदस्य का पुरस्कार भी मिला है. डॉ. सतीश तिवारी कई संस्थाओं के संस्थापक अध्यक्ष हैं. इनमें ह्यूमन मिल्क बैंक एसोसिएशन व इंडियन मेडिको लीगल एंड एथिक्स मुख्य रुप से शामिल है. साथ ही मदर मिल्क बैंक के लिए वे कार्य करते हैं, वे इंडियन मेडिको लीगल एंड एथक्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं. यह एसोसिएशन डॉक्टरों और मरीजों के बिगडते संबंधों को सुधारने के लिए काम करती है.
डॉ. सतीश तिवारी ने एलएलबी की भी डिग्री ले रखी है. डॉक्टरी पेशा और वकालत दोनों अलग-अलग है. इस बाबत उनका कहना है कि, डॉक्टरों पर आए दिन हो रहे हमले, अस्पतालों में तोडफोड और डॉक्टरों के खिलाफ की जाने वाली शिकायतों को देखते हुए मैंने एलएलबी की भी डिग्री ली है, ताकि डॉक्टरों की लीगल सहायता उपलब्ध करवाई जा सके. इस डिग्री का फायदा उन्हें इंडियन मेडिको लीगल एंड एथिक्स संस्था की स्थापना करते वक्त मिला. यह संस्था डॉक्टरों व अस्पतालों पर हमला होने की स्थिति में उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करती है. डॉ. सतीश तिवारी के मुताबिक बाल रोग विशेषज्ञ की प्रैक्टिस के अलावा वे मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान भी देते हैं और स्टूडेंट की पढाई भी करवाते हैं. उन्होंने कहा कि, उन्हें पढाने में अधिक आनंद मिलता है क्योंकि इससे नए डॉक्टरों के निर्माण में सहायता होती है.
* डॉ. तिवारी की उपलब्धियां
– आईएपी के मेडिको लीगल चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.
– इंटरनेशनल जे गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटोलॉजी, प्रत्यारोपण और पोषण के मुख्य संपादक रह चुके हैं.
– न्यू इंडियन जर्नर पीडियाट्रिक्स के संस्थापक संपादक-प्रमुख हैं.
– मानव स्तनपान, मानव दूध बैंकिंग, मेडिको-लीगल मुद्दों वगैरह में ट्रेनर रह चुके हैं.
– इन्हें वर्ष 2012 में डॉ. निर्मला केसरी ऑपरेशन और वर्ष 2015 में डॉ. एन. बी. कुंता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
– कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में शामिल रहे हैं.