अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती के बालरोग चिकित्सकों की ग्वालियर परिषद में सफलता

अमरावती/दि.31-मेडिकोलीगल एवं एथिक्स असोसिएशन की हाल ही में ग्वालियर में कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई. इसमें अमरावती के बालरोग चिकित्सकों ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित की. शहर के वरिष्ठ बालरोग चिकित्सक डॉ सतीश तिवारी एवं डॉ सतीश अग्रवाल सहित डॉ बिपिन राठौर ने विभिन्न विषयों पर उपस्थित डॉक्टरों का मार्गदर्शन किया. एक अन्य सत्र में ‘मूट कोर्ट’ यानी कोर्ट रूम का सजीव नाट्यकरण किया गया. इसकी पटकथा डॉ. सतीश अग्रवाल ने लिखी व निर्देशन डॉ सतीश तिवारी ने किया. इसमें डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. मुकुल तिवारी, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. आशीष जैन, डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. प्रवीण मित्तल एवं डॉ. कीर्ती धोंडे ने प्रमुख भूमिकाएं निभायी. एक अन्य सत्र में संवाद कौशल पर आयोजित रोल प्ले में डॉ. बिपीन राठौड़ व डॉ. शिवम चतुर्वेदी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी. कांफ्रेंस की सफलतार्थ डॉ सतीश तिवारी के नेतृत्व में डॉ. आशीष जैन, डॉ. ज्योति बिंदल, डॉ. मुकुल तिवारी, डॉ. प्रियंवदा एवं डॉ. पूर्णेन्दु भसीन, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. हेमंत गंगोलिया सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने सराहनीय काम किया. इस उपलब्धि हेतु आयएपी अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ. शैलेश जैस्वाल, सचिव डॉ. नीलेश पाचकवडे व कोषाध्यक्ष डॉ. रितुराज देशमुख, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. आदित्य टाक सहित सभी ने उनका अभिनंदन किया.

Back to top button