दुर्गापुर कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों का कलमबंद आंदोलन
आईसीएआर की नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन में लिया हिस्सा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-12-copy-4.jpg?x10455)
अमरावती /दि.6- जिले सहित समूचे महाराष्ट्र के किसानों की सेवा हेतु स्थानीय एवं विगत 28 वर्षों से कार्यरत रहनेवाले दुर्गापुर (बडनेरा) स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों ने गत रोज एक दिवसीय कलमबंद आंदोलन करते हुए आईसीएआर की नीतियों के खिलाफ किये गये देशव्यापी आंदोलन में हिस्सा लिया.
बता दें कि, अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली अंतर्गत रहने वाले विविध कृषि विद्यापीठों व निजी संस्थाओं द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मचारियों ने ‘एक देश, एक केवीके’ की नीति पर अमल करने तथा परोडा उच्चस्तरीय समिति की शिफारिशों के अनुसार भेदभाव खत्म करने की मांग को लेकर कलमबंद आंदोलन करने के साथ ही प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में आईसीआर अंतर्गत नहीं रहने वाले 650 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों तथा तांत्रिक व प्रशासकीय कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया. यह विशेष उल्लेखनीय है.
गत रोज बडनेरा के निकट दुर्गापुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हुए कलमबंद आंदोलन में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. के. पी. सिंह, विषय विशेषज्ञ प्रताप जायले, डॉ. हर्षद ठाकुर, महेश आकुड, राहुल घोगरे, आरती वर्मा, आकाश धरमकर, सुरेश वैद्य, ज्ञानेश्वर जिराफे, सचिन पिंजरकर, अश्वीनी रंगे, प्रणाली देशमुख, डॉ. विशाखा पोहरे, श्याम घुरके, ऋषिकेश शिंदे, निशा राठोड, विशाखा रानोटकर, आशीष रंगारी व सिद्धार्थ गडलिंग सहित अनेकों अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस समय सभी ने अपने हाथों में अपनी मांगों के फलक लेकर जोरदार नारेबाजी भी की.