अमरावती

बेलोरा एअर पोर्ट से मिट्टी चुराने वाले वाहनों पर दंड

दो आरोपियों को लिया हिरासत में

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – बेलोरा एअर पोर्ट के विस्तारिकरण का कार्य शुरु रहते समय यहां की मिट्टी चुराए जाने की घटना सामने आयी थी. मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मनीष मेश्राम और खुशाल राठोड को हिरासत में लिया. वहीं दोनों ट्रैक्टर जब्त कर 1 लाख 10 हजार रुपए का दंड वसुला गया है. मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा पुलिस ने रात के समय दो ट्रैक्टर मिट्टीभरकर ले जा रहे थे.उन ट्रैक्टरों को पकडा था. जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टर मालिकों पर 1 लाख 10 हजार रुपए का दंड सुनाया.

Back to top button