अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेशानुसार जोन क्रमांक 3 दसतुर नगर व जोन क्रमांक 5 भाजी बाजार में मनपा उपायुक्त के नेतृत्व में की गई अलग-अलग कार्रवाई में नियमों का पालन न करने वाले नागरिकों से जुर्माना वसूला. जोन क्रमांक 5 में वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) के मार्गदर्शन में गठित पथक द्बारा आज पीएम वानखडे, नोडल अधिकारी, संजय गंगात्रे सहायक क्षेत्रिय अधिकारी की उपस्थिती में पठान चौक, गवलीपुरा, इतवारा किराना बाजार लाइन, चांदनी चौक, जमीर कॉलोनी चौक, धरमकाटा परिसर वलगांव रोड परिसर में कार्रवाई कर दूकानदारों से 13 हजार रुपए आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं रहने पर हजार रुपए व मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर 500 रुपए इस तरह से 17 हजार 500 रुपए का दंड वूसला गया. इस कार्रवाई में जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य निरीक्षक, कर निरीक्षक, पुलिस पथक सहित मनपा कर्मचारियों का सहभाग था.
संचारबंदी के दौरान नागरिकों द्बारा नियमों का पालन नहीं किए जाने पर व बेवजह घूमने वालों पर सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले व उपअभियंता भास्कर तिनपुडे की उपस्थिती में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्बारा 149 लोगों की रैपिड टेस्ट की गई. जिसमें एक पॉजीटीव मरीज पाया गया. उसी प्रकार चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल नहीं किए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया. इस प्रकार से पथक द्बारा 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया. इस समय सहायक क्षेत्रिय अधिकारी देवरणकर, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक व वसूली लिपिक तथा जोन क्रमांक 3 के कर्मचारी उपस्थित थे.