अमरावती

ओवरलोड कन्हान रेती क्षमता से भरे दो ट्रकों पर लगाया जुर्माना

परतवाडा में लायी जा रही थी रेती

  • बहरीम रोड पर शिरजगांव पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.३० -जिले में रेती घाटों की नीलामी अब तक नहीं की गई है. जिसके चलते रेत तस्करों ने अवैध रूप से रेती तस्करी करना शुरू कर दिया है. वहीं ओवरलोड रेती भी ट्रकों में भरकर ले जायी जा रही है. मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर होने वाली रेत ढूलाई पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.
गुरुवार को शिरजगांव पुलिस ने बहीरम रोड पर नाकाबंदी कर रखी थीं. इस दौरान मध्यप्रदेश की दिशा से ट्रक नंबर एमपी-०९ एचएच-८७०२ व एमपी-०९ एचएच-८७०३ वहां से गुजर रहे थे. दोनों ट्रकों को रोकने के बाद तलाशी ली गई. इस समय दोनों ट्रकों में क्षमता से ज्यादा रेती पायी गयी. इसके बाद दोनों ट्रक कब्जे में लेकर आरटीओ को पत्र दिया. आरटीओ ने दोनों ट्रकों का वजन किया. वजन करने के बाद एक ट्रक पर ६९ हजार और दूसरे ट्रक पर ६१ हजार रुपए कुल १ लाख ३० हजार रुपयों का जुर्माना वसूला. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक मध्यप्रदेश के जे.पी.अग्रवाल के बताए गए है. दोनों ट्रकों से मध्यप्रदेश से कन्हान रेती भरकर परतवाडा में ले जायी जा रही थीं. यह कार्रवाई शिरजगांव कसबा पुलिस थाने के एपीआई पंकज दाभाडे, एनपीसी पुरूषोत्तम माकोडे और अंकुश अरबट ने की.

Back to top button