अमरावतीमहाराष्ट्र

डस्टबीन नहीं होने से वसूला दंड

मनपा की राजापेठ क्षेत्र में कार्रवाई

अमरावती/दि.6- मनपा आयुक्त और सहायक आयुक्त झोन क्रमांक 2 भूषण पुसदकर के आदेश पर मध्य झोन क्रमांक 2 राजापेठ अंतर्गत मनपा संकुल संत गाडगे बाबा मार्केट परिसर में प्लास्टिक जब्ती मुहीम छेडी गई. प्लास्टिक पन्नी का उपयोग न करने और स्वच्छता के बारे में उसी प्रकार गीला और सूखा कचरा अलग- अलग दो कचरा पेटी में जमा करने की नोटिस देकर सख्त हिदायत दी गई. डस्टबीन न रखनेवाले दुकानदार को 500 रूपए और कचरा कहीं भी फेंक देनेवाले दुकानदार को 1 हजार रूपए जुर्माना किया गया. 1500 रूपए दंड वसूल किए जाने की जानकारी देते हुए मनपा ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, विक्की जेधे, ए.के. गोहर और झोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य निरीक्षक इस अभियान दौरान उपस्थित थे.

दक्षिण झोन में 25 दुकानों की जांच
दक्षिण झोन क्रमांक 4 बडनेरा में साईनगर से लेकर अन्य भागों में 25 दुकानों की जांच की गई. 4 दुकानों में डस्टबीन नहीं होने से समरजीत कुशवाह, डाइट रेस्टॉरेंट, परदेशी लस्सी, चेतन हिरूलकर से 500-500 रूपए जुर्माना वसूला गया. यह अभियान स्वास्थ्य निरीक्षक शारदा गुल्हाने, मिथून उसरे, सोपान माहुलकर, इमरान खान, प्रवीण उसरे, मिथुन चावरे, आकीब शेख, सुमेध मेश्राम व बिटप्यून उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button