अमरावतीमहाराष्ट्र
साल भर में 61 राशन दुकानदारों से 9.59 लाख का वसूला दंड
जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी कार्यालय की कार्रवाई

अमरावती/दि. 3– सरकारी राशन की दुकान से नागरिकों को सस्ते दामों में राशन वितरित किया जाता है. राशन दुकानदारों द्बारा अनाज की विक्री में अफरा तफरी करने पर पिछले 10 महीनों में 61 दुकानों की जांच की गई. जिसमें अनियमितता पाए जाने पर दुकानदारों से 9 लाख 59 हजार 545 रूपए का दंड वसूला गया. राशनकार्ड धारकों द्बारा प्राप्त शिकायत पर यह कार्रवाई जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी कार्यालय द्बारा की गई.
जिला आपूर्ति विभाग कार्यालय को जिले की 61 राशन दुकानों की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें सभी 61 दुकानों की जांच की गई. इन दुकानों में अनियमितता पाई गई. इन दुकानदारों से 9 लाख 59 हजार 545 रूपए का दंड वसूला गया. यह कार्रवाई जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी निनाद लांडे के नेतृत्व में संबंधित ंयंत्रणा द्बारा की गई.