त्रिसूत्री नियमों के उल्लंघन पर 1.90 लाख रूपयों का दंड वसूल
मनपा के पथकों ने शुरू की कार्रवाई
अमरावती/दि.7 – कोविड वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से कोविड त्रिसूत्री नियमों का पालन करने के साथ ही कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर से संबंधित नियमों का पालन करने को लेकर बार-बार आवाहन किया जा रहा है. साथ ही अब नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधितों के खिलाफ कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिसके लिए मनपा के पांचों झोन में एक-एक पथक को तैनात किया गया है और इस पथक द्वारा विगत दो दिनों के दौरान नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों से 1 लाख 90 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित रखने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर के निर्देश पर मनपा के पांचों झोन में सहायक आयुक्तों के नेतृत्व में एक-एक पथक का गठन किया गया है और इन पथकों द्वारा पांचों झोन में रोजाना ही विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटलों व धार्मिक स्थलों को भेंट दी जा रही है. जिसके तहत कोविड त्रिसूत्री नियमोें का उल्लंघन करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवाले लोगोें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा नागरिकों को कोविड त्रिसूत्री नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है.
विगत 5 जनवरी से मनपा प्रशासन के निर्देश पर शुरू किये गये धडक अभियान के तहत अब तक सार्वजनिक स्थानों पर थूकनेवालों एवं कोविड त्रिसूत्री नियमों का उल्लंघन करनेवालों से 1 लाख 90 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया जा चुका है.
तीन मंगल कार्यालयों पर भी लगा दंड
मनपा के बाजार परवाना विभाग तथा झोननिहाय पथकों द्वारा की जानेवाली कार्रवाई के दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन करने को लेकर शहर के तीन मंगल कार्यालयों पर 50-50 हजार रूपये का दंड लगाया गया है. जिनमें बालाजी मंगल कार्यालय, चिंतामणी मंगल कार्यालय तथा महेंद्र लॉन का समावेश है. इसके अलावा कोविड नियमों का उल्लंघन करनेवाले आम नागरिकों व दुकानदारों से 40 हजार रूपये का दंड वसूल किया गया. मनपा प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते अब शहरवासियों में कुछ हद तक हडकंप देखा जा रहा है.