अमरावती

एपीएमसी पर लगा दस हजार रूपये का दंड

सब्जी मंडी में बिना मास्क घुमनेवाले लोगों पर हुई कार्रवाई

अमरावती/दि.11– कोविड वायरस के लगातार बढते संक्रमण को रोकने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा बेहद कडाई के साथ कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं पर काम किया जा रहा है. इसके तहत कोविड प्रतिबंधात्मक निर्देशों का उल्लंघन करनेवाले लोगों पर मनपा के पथकों द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत गत रोज मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे व सहायक आयुक्त योगेश पीठे के नेतृत्ववाले पथक ने कृषि उत्पन्न बाजार समिती की सब्जी मंडी में बिना मास्क पहने घुमनेवाले सब्जी विक्रेताओं सहित यहां पर खरीददारी हेतु आनेवाले ग्राहकों सहित सब्जी मंडी के कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई.
इस समय कृषि उत्पन्न बाजार समिती पर भी 10 हजार रूपये का दंड लगाया गया. दंडात्मक कार्रवाई किये जाने के बाद थोक सब्जी व फल मंडी में हर कोई मास्क लगाया हुआ दिखाई दिया. यह कार्रवाई कार्यकारी अभियंता सुहास चव्हाण, बाजार परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण तथा मनपा व पुलिस कर्मचारियों के पथक द्वारा की गई.

Back to top button