
* मनपा लगा रही शहरभर में शिविर
अमरावती/दि.10– महापालिका ने संपत्ति कर के भुगतान हेतु 31 दिसंबर तक डेडलाइन दी है. इसके बाद कर का भुगतान करने वालों को दो प्रतिशत की दर से ब्याज चुकाना होगा. मनपा ने कर वसूली तेज कर दी है. शनिवार और रविवार को विभिन्न भागों में कैम्प लगाकर वसूली की जा रही है. मनपा का कहना है कि, लोगों की सुविधार्थ वह इन शिविरों का आयोजन कर रही है. जिसका लाभ संपत्तिधारकों को लेने का आवाहन मनपा ने किया है.
* 12 हजार ने भरा टैक्स
दिसंबर तक 10 दिनों में ही 12 हजार से अधिक संपत्तिधारकों ने कर का भुगतान किया है. आगे भी लगभग 200 करोड की वसूली का लक्ष्य लेकर मनपा प्रशासन कार्यरत है. मनपा क्षेत्र में लगभग ढाई लाख संपत्ति धारक होने की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, पुरानी दरों पर ही टैक्स बिल भेजे गये है. ऐसे में अब लोगों को टैक्स का भुगतान करने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. यह भी उल्लेखनीय है कि, मनपा की देनदारी बढी हुई है. उसे स्वच्छता सहित अनेक मदों के बिल का भुगतान करना है.