अमरावतीमहाराष्ट्र

1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे पेनक्यूलर व एंटीबॉयोटीक!

 करीब 800 दवाईयों की कीमतें बढ जाएगी

अमरावती/दि.21– आगामी 1 अप्रैल से करीब 800 दवाईयों की कीमतें बढ जाएगी, ऐसी संभावना दिखाई दे रही है. महंगी हो सकने वाली इस दवाई में विविध वेदनानाशक यानि पेनक्यूलर व प्रतिजैविक यानि एंटीबॉयोटीक सहित हृदयविकार से संबंधित दवाईयों का समावेश है.

वार्षिक थोक कीमत निर्देशांक में होने वाले बदलाव के अनुसार यानि होलसेल क्षेत्र में बढने वाली महंगाई के मुताबिक दवा कंपनियों को दवाओं की कीमत में वृद्धि करने की अनुमति देने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है. जिसके चलते दवाओं की कीमत में औसत 0.0055 फीसद वृद्धि करने की अनुमति दवा कंपनियों को दी जा सकती है.

* कच्चा माल हुआ महंगा
पैरासिटामोल 130%
एक्सीसिएंट्स 18 ते 262%
प्रोपलीन ग्लाइकोल 263%
सॉल्वंट्स 83%
इंटरमीडिएट्स 11 ते 175%
पेनिसिलिन जी 175%

Back to top button