अमरावती/दि.14 – विधानसभा चुनाव से पूर्व शासाकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठन एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा गरमाने की राह पर है. कल शिर्डी में पेंशन राज्य सम्मेलन हेतु आज अमरावती से सैकडों पदाधिकारी रवाना होने की जानकारी जिलाध्यक्ष गौरव काले ने दी. उन्होंने बताया कि, संगठन ने तय किया है कि, जो दल पुरानी पेंशन लागू करेगा, उसे ही वोट दिया जाएगा.
गौरव काले के साथ अतुल कडू कुंदन ठाकुर, योगेश पखाले, कासीम जमादार, आशीष ढवले, संचिता गोगटे, प्रवीण निंभोरकर, प्राजक्ता राउत,पवन साबले, रितेश जगताप, प्रज्वल घोम, यश बहिरम, सुधीर बहादे, भावना राउत, स्वप्निल देशमुख, प्रिया पलसकर, रुपाली झोड, प्रीति दिवान, योगिता वाकोडे आदि ने कर्मचारियों से आवाहन किया है. उसी प्रकार राजनीतिक दलों से भी उक्त मुद्दे पर अपनी भूमिका स्पष्ट करने कहा है. संगठन का आरोप है कि, पुरानी पेंशन न देते हुए डीसीपीएस, एनपीएस और केंद्र की युपीएस व जीपीएस आदि योजनाएं लायी जा रही है.