थानेदार देशमुख का लोगों को त्रास, करें कार्रवाई
आजाद समाज पार्टी की मांग
* पत्रकार परिषद में लगाए आरोप
अमरावती/दि.16-मोर्शी के थानेदार नितिन देशमुख पर विधानसभा चुनाव के समय मतदान के दिन नजीर शाह पिरु शाह पर जादती करने का आरोप करते हुए उनपर कडी कार्रवाई की मांग आजाद समाज पार्टी ने की. आज दोपहर एक पत्रकार परिषद में प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे ने घटनाक्रम बताते हुए दावा किया कि, देशमुख के कारण मोर्शी के लोग पीडित है, नाराज है. साठे ने देशमुख पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी.
साठे के साथ इस समय डॉ. बशीर शेख, सनी चव्हाण, अक्षय पांडे, लक्ष्मण चापलकर, नजीर खान, बशीर खान, जंजीर टांक, संजय आठवले, अंकित मनोहरे, मिराज बाजी, शेख मुश्ताक आदि मौजूद थे. दावा किया गया कि, पाला में नजीर शाह के साथ थानेदार ने मतदान के दिन जादती की. जिसकी शिकायत भी पुलिस ने दर्ज नहीं की. इसलिए वे जिला पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि, मोर्शी में थानेदार की मेहरबानी से वरली-मटका और अवैध धंधे चल रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने 5 दिसंबर को ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पास दी है. किंतु अब तक उच्च अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया है, ऐसे में स्थिति बिगडकर जन आंदोलन की नौबत आ सकती है.